¡Sorpréndeme!

सैयां साइको का टीजर  रिलीज

2019-07-05 1,932 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म साहो के पहले गाने सैयां साइको का टीजर  रिलीज हो गया है। फर्स्ट लुक से यह एक पार्टी नंबर लग रहा है जिसमें श्रद्धा कपूर और प्रभास अपने डांसिंग मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। यह गाना 8 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।